मोबाइल फोटोग्राफी

Mobile photography Tips: मोबाइल फोन से क्लिक करें DSLR जैसी तस्वीरें, बस इन 6 बातों का रखें ध्यान

Mobile photography tips in Hindi by Yaatra With Amit: आजकल लगभग हर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने फोन में दमदार कैमरा दे रही हैं। यही वजह है कि अब लोगों के बीच फोन से फोटोग्राफी करने का क्रेज एकदम से बढ़ गया है। हालांकि, कई बार हम फोन से उस तरह की फोटो क्लिक नहीं कर पाते जिस तरह की कुछ प्रोफेशनल्स करते हैं। फोटोग्राफी करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, और जिसके कारण हमारी तस्वीरें ठीक नहीं आती हैं। तो चलिए इसी बात पर जानते हैं फोन फोटोग्राफी से जुड़ी कुछ खास बातें (Mobile photography tips) और आप भी शानदार तस्वीरें खींच पाएंगे।

फोटोग्राफी एक तकनीक है, इसलिए कैमरा कितना अच्छा है या खराब ये ज्यादा मैटर नहीं करता है। मैटर करता है आपका नजरिया।

1. लाइटिंग का रखें विशेष ध्यान

मोबाइल से तस्वीर (Mobile photography) खीचने में सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है, जब पर्याप्त लाइट नहीं होती है। तो ऐसे में हमेशा नेचुरल लाइट में तस्वीरें क्लिक करें। इसका फायदा यह होगा कि क्लिक की गई तस्वीरें काफी ब्राइट और शानदार होंगी। एक परफेक्ट इमेज के लिए आपको हमेशा बढ़िया लाइटिंग का ध्यान रखना होगा। जैसे कि बिल्डिंग की रेफ्लेक्टिव लाइट्स का ध्यान रखें, या सब्जेक्ट पर सूरज की रही परछाई पर ध्यान दें। वैसे आपको व्यक्तिगत अनुभव से कहूं तो सूरज उगते समय या सूर्यास्त से पहले का समय फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। याद रखें की आपके सब्जेक्ट पर लाइट पड़ रही हो। (Download Free Lightroom Preset)

2. लेंस का ग्लास साफ़ रखें

अक्सर हम मोबाइल फोन के लैंस पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन आपको सलाह दूंगा कि लेंस के ग्लास को साफ रखें। लेंस को साफ रखने पर आपको शार्प व्यू और इम्प्रूव रिजल्ट्स मिलेंगे। एक साफ लेंस से ली हुई तस्वीरें हमेशा साफ होती हैं।

3. फोकसिंग का रखें विशेष ध्यान

फोकस करते वक्त सही ऑब्जेक्ट को चुनना तस्वीर को ज्यादा बेहतर बनाता है। फोकस रखने का सिंपल तरीका है। आप जिसे क्लिक करना चाहते हैं उस पर अपने फोन के कैमरा स्क्रीन पर टच करें। जिन स्मार्टफोन में फोटो खींचने के बाद रीफोकस करने की सुविधा होती है वे आपको प्रयोग करने का मौका देते हैं और उनके कैमरे से ली गई तस्वीरें भी बेहतर आती हैं। (हर नए फोटोग्राफर को जाननी चाहिए ये 10 बातें)

4. ZOOMING करने से बचें

मोबाइल फोन का कैमरा DSLR की तरह नहीं होता है। इसलिए ज्यादा जूम करने से आपके पिक्सल फट जाएंगे और इमेज क्वालिटी काफी खराब हो सकती है। स्मार्टफोन से कोई भी तस्वीर लेने के दौरान जूमिंग का खास ध्यान रखें। अगर आप किसी सब्जेक्ट को कैप्चर कर रहे हैं तो जूमिंग के लिए खुद को मूव करें और फोन के जूम का उपयोग न करें।

5. कैंडिड फोटो क्लिक करने का प्रयास करें

मोबाइल फोटोग्राफी जानी ही जाती है कैंडिड क्लिक के लिए। कैंडिड क्लिक से मतलब है कि किसी भी सब्जेक्ट को बिना प्लान किए क्लिक करने की कोशिश करें। उससे ज्यादा अच्छी तस्वीरें आने की संभावना रहती है। एक फोटोग्राफर के अंदर संयम होना बेहद जरूरी है। सही वक्त पर तस्वीरें खींचने से एक अच्छी तस्वीर और अद्भुत तस्वीर बीच का अंतर तय हो सकता है। तस्वीर में भावना उभर कर आनी चाहिए। और ऐसा तभी संभव है जब तस्वीर को सही वक्त पर क्लिक किया गया हो।

6. एचडीआर मोड का करें इस्तेमाल

लगभग हर कंपनियां अपने डिवाइस के कैमरा सेक्शन में एचडीआर मोड (HDR Mode) देती हैं। आपको भी फ्लैश की जगह इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इससे खींची गई तस्वीरें काफी हद तक साफ आती हैं। इस मोड में पिक्चर काफी क्लियर आती है।

Recent Posts

Top 10 Tools for Mobile Photography: मोबाइल फोटोग्राफी के लिए 10 सबसे अच्छे टूल

Top 10 Tools for Mobile Photography: आज की दुनिया में मोबाइल फोटोग्राफी (Mobile Photography) बेहद…

1 महीना ago

कल का पंकज आज का जोंक

लेखक: राम बाबू (भूतपूर्व वायुसेना अधिकारी) आज से लगभग बारह वर्ष पूर्व सम्पूर्ण भारत वर्ष…

2 महीना ago

Where to Stay in Kainchi Dham: कैंची धाम में रुकने की क्या व्यवस्था है, नीम करोली बाबा के आश्रम में कहां ठहरें

Where to Stay in Kainchi Dham: कैंची धाम में रुकने की व्यवस्था: नीम करोली बाबा…

2 महीना ago

Winter Spiti 9 Days Most Common Itinerary: विंटर स्पिती का बनाएं प्लान, ये रही फुल आइटनरी

Winter Spiti 9 Days Most Common Itinerary Here: सर्दी नवंबर के पहले सप्ताह में स्पीति…

6 महीना ago

10 Best Beginner-Friendly Winter Treks: भारत में 10 बेस्ट विंटर ट्रेक, बिगनर्स भी कर सकते हैं आराम से

10 Best Beginner-Friendly Winter Treks: सर्दियों का मौसम है। उत्तर भारत के पहाड़ सफेद चादर…

6 महीना ago