Travelling Captions for Instagram in Hindi: बेस्ट इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में, सफर और पहाड़ों के लिए कैप्शन

Travelling Captions for Instagram in Hindi

Travelling Captions for Instagram in Hindi: पहाड़, बीच या राजस्थान की रेत.. कहीं भी घूमने जाते हैं तो बढ़िया तस्वीरें जरूर क्लिक करते हैं। तस्वीरें क्लिक करने के बाद उन्हें थोड़ा बहुत एडिट भी करते होंगे। लेकिन जो सबसे मुश्किल काम लगता है वो है अपनी तस्वीरों को एक बढ़िया कैप्शन के साथ अपलोड करना। अक्सर अच्छी तस्वीरों को हम बिना किसी कैप्शन के अपलोड कर देते हैं। इसका नतीजो यह निकलता है कि लोग बिना कुछ समझे आगे स्क्रॉल करते हुए बढ़ जाते हैं। आपकी इसी मुश्किल को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं बढ़िया बढ़िया कैप्शन, क्वोट्स, और शेर व शायरी।

यात्रा के लिए कैप्शन हिंदी में (Caption for travelling in hindi and English)

1. सफर करते करते कोई तो मिल गया,
वो अनजान जरूर था लेकिन अपना सा लगने लगा था।

Safar karte karte koi to mil gaya,
Wo anjaan jarur tha lekin apna sa lagne laga tha..!

2. अकेले सफर करना जरुरी होता है,
खुद की हिम्मत बढ़ाने के लिए।

Akele safar karna jaruri hota hai,
Khud ki himmat badhane ke liye..!

3. सफर पर जब निकलते हो,
तो बिंदास होकर निकले,
तभी तो मज़ा आएगा सफर का।

Safar par jab nikalte ho,
To bindass hokar niklo,
Tabhi to maza aayega safar ka..!

4. हर वो अनुभव जिसमे आप भय का सामना करते हैं,
वो आपकी शक्ति, साहस और आत्मविश्वास को बढ़ता है।

5. बड़े काम करने के लिए आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है।

6. समझदारी इसी में है कि कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा भरोसा मत कीजिये जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हों।

7. आत्मविश्वास के साथ काम करना सबसे अच्छा है,
भले ही आपके पास उसके होने का कितना कम अधिकार ही क्यों ना हो।

8. हम विश्वास के साथ जिस चीज की भी उम्मीद करते हैं,
वो स्वंम को पूर्ण करने वाली भविष्यवाणी बन जाती है।

9. आत्मविश्वास महत्त्वपूर्ण है। कभी -कभी, जब आप में विश्वास ना भी हो तो भी आपको आत्मविश्वासी दिखना चाहिए।

10. अपनी क्षमता को पहचानकर और उस पे विश्वास कर के कोई एक बेहतर दुनिया बना सकता है।

कैसे करें स्पीति वैली की यात्रा; पढ़िए कंपलीट ट्रैवल गाइड

इंस्टाग्राम के लिए सफर कैप्शन हिंदी में (safar captions for instagram in hindi)

1. कहते हैं कि किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
तो कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा।

2. जब आपके अन्दर आत्मविश्वास होता है तब आप खूब आनंद उठा सकते हैं।
और जब आप आनंद उठाते हैं तब आप अद्भुत चीजें कर सकते हैं।

3. एक सफ़र वो है जिस में पाँव नहीं दिल दुखता है।

4. मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती, हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।

5. मुझे मेरी खुशी का ठिकाना मिल गया है। वो ठिकाना है बस चलते जाना।

6. मेरी बकेट लिस्ट में क्या है? सफर करना।

Caption for travelling in hindi

7. आई लव सफरिंग, मे यू ऑल सफर

8. हमेशा नए कारनामों के लिए हां कहें, सफर के लिए तैयार रहें।

9. जीवन छोटा है और दुनिया बहुत बड़ी है। बेहतर होगा अभी से निकल पड़ो दुनिया के सफर पर।

10. सबसे अच्छी चीजें हमारे कम्फर्ट जोन के बाहर होती हैं। इसलिए कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर सफर करो।

इंस्टाग्राम के लिए ट्रेकिंग कैप्शन हिंदी में (trekking captions for instagram)

1. अपनी सारी चिंताओं को पीछे छोड़ दें।

2. पता है? प्रकृति जो है न वो चिकित्सा से सस्ती होती है।

3. चलो वहां घूमते हैं जहां वाईफाई कमजोर होता हो।

4. मैं खोया नहीं हूँ। मैं एक्सप्लोर कर रहा हूं।

5. अवाक (और बेदम)।

6. उम्मीद है कि यह रास्ता कहीं तो जाता होगा।

7. लंबी ट्रेकिंग: लोगों से बचने का सबसे अच्छा तरीका

8. कुछ लोग स्कूल में टॉप करते हैं। मैं? मैं तो हर समय टॉप पर रहता हूं।

9. मैं खोया नहीं हूँ, मैं जियोलोकेशन कर रहा हूँ।

10. मैंने पहाड़ों को हिलाने की कोशिश की, लेकिन वे हिले नहीं!

कैसे करें पहली स्नो ट्रेक की तैयारी? जानिए सबकुछ

पहाड़ के लिए इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में (pahad captions for instagram in hindi)

1. कुदरत ने तराशा है और इंसानों ने संभाला है I

2. कोई तो बताओ, इन पहाड़ों के टेड़े, मेढे रास्तों में चलकर भी ये पहाड़ी इतना सीधा साधा कैसे बना रह सकता है।

3. पर्वतों के किनारे रहना किसे नहीं भाता है, यह सुहाना दृश्य किसे नहीं लुभाता है।

4. पहाड़ इसलिए पहाड़ है क्योंकि जितना फैला है वह आसमान में उससे अधिक धंसा है कहीं अपनी जमीन में.

5. पिता पहाड़ से होते है,
लेकिन जिंदगी में दुःख
पहाड़ से हो जाते है,
जब पिता नहीं होते है।

6. माना पहाड़ ऊँचा है,
हम चढ़ना भी नहीं जानते है,
फिर भी हम जिद्दी है
हम हार कहाँ मानते है।

7. अखंड था, प्रचण्ड था,स्वयं का मानदंड था,
था शूरवीर, कर्मवीर, खुद में कालखण्ड था,
जो सूर्य था मेवाड़ का, था सिंह सा दहाड़ता,
जंगलो में जो जिया ,वो खुद में ही पहाड़ था।

8. मुझ को थकने नहीं देता ये ज़रूरत का पहाड़
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते!
मेराज फ़ैज़ाबादी

Travel captions hindi

9. हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है,
लेकिन हमारा संदेह पहाड़ खड़ा कर सकता है.

10. जीवन में कितना भी बड़ा दुःख का पहाड़ टूट पड़े,
पर इंसान को अंदर से नहीं टूटना चाहिये।

11. दरख्त नहीं हूँ
जो तुम काट कर चले जाओगे,
पहाड़ हूँ गिराने से
तुम्हारे नस्ले मिट जाएगी।

12. ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा

क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा

कृप्या हमें यहां भी फॉलो करें:

इंस्टाग्राम:Yaatrawithamit
फेसबुक:Yaatrawithamit
यूट्यूब:Yaatrawithamit

Comments

  1. Pingback: Pahad Mountain Short Captions: पहाड़ों को लेकर हिंदी में कैप्शन, इंस्टाग्राम तस्वीरों के लिए बेस्ट हैं ये कैप्शन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *